चारोळ्या
"पाणी न हो तो नदिया़ॅ किस काम की!
ऑसू न हो तो ऑखें किस काम की......
दिल ना हो तो धड़कन किस काम की!
अगर हम वतन के काम ना आये .....
तो जिंदगी किस काम की !"
"देश भक्तो से ही देश की शान है ....
देश भक्तो से ही देश का नाम है!
हम उस देश के फूल है यारो....
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है !"
"गर्व हो सबको ऐसा आगाज होना चाहिए
हर घडी हर पल तेरा राज होना चाहिए!
मरने से पहले कुछ ऐसा कर चल...
की वतन को भी तुझ पर नाज होना चाहिए!"
" गुंज रहा है दुनिया मे.......
हिंदुस्तान का नारा!
चमक रहा है आसमान मे....
तिरंगा हमारा !"
"अपनी आजादी को हम
हरगीज मिटा सकते नही !
सर कटा सकते है
लेकिन सर झुका सकते नही !"
" यह दिन हे अभिमान का
हैं माता के मान का !
नही जाएगा रक्त व्यर्थ,
विरो के बलिदान का !"
" जश्न आजादी का मुबारक हो,
देश वालों को !
फंदे से मोहब्बत थी हम वतन ,
के मतवालों को !"
"कुछ नशा तिरंगे की आन का है!
कुछ नशा मातृभूमी की शान का है!
हम लहराएगे हर जगह ये तिरंगा नशा है !
यें हिंदुस्तान की शान है!
0 टिप्पण्या